Advertisement
खंडवा। जिले के छैगाव माखन थाना क्षेत्र में सोमवार रात बस में सवार एक आठ वर्षीय बालिका ने उल्टी करने के लिए खिड़की से गर्दन बाहर निकाली। उसी समय पास से तेज रफ्तार ट्रक गुजरा और बालिका का सिर उड़ा दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिवार के लोगों ने बस में तोड़फोड़ की। उनका कहना है कि बस ड्राइवर लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था उसकी वजह से ही बालिका की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, सिंगोट निवासी 8 वर्षीय राजकुमारी पुत्री चीकू अपनी मौसी छवि बाई के साथ बस क्रमांक एमपी 12 - पी- 8118 में इंदौर तेजाजी नगर से खंडवा के लिए बैठी थी। बस में अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे। छवि बाई का कहना है कि बस ड्राइवर लापरवाही पूर्वक लहराते हुए बस चला रहा था। रात करीब 8.30 बजे बालिका ने उल्टी आने पर खिड़की से गर्दन बाहर निकाली थी तभी किसी ट्रक ने उसकी गर्दन को चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उन्होंने फोन कर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में खंडवा में रहने वाले परिवार के लोग पद्म नगर थाने के सामने जाकर खड़े हो गए। थाने के पास बस के रुकते ही उन्होंने ड्राइवर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बस के पीछे का कांच भी फोड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भीड़ से ड्राइवर को बचाते हुए थाने के अंदर ले गए।
परिवार के लोगों का कहना है कि गुड़ी पड़वा पर सिंगोट के पास स्थित ग्राम सराय में उनकी कुलदेवी की पूजा की जाती है। इसके लिए राजकुमारी अपनी मौसी छवि और रिश्तेदारों के साथ खंडवा आ रही थी। खंडवा बस स्टेशन उतरकर वे लोग सिंगोट जाने वाले थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |