Advertisement
सागर। भाई के साथ बोर्ड परीक्षा देने आ रही छात्रा सडक़ हादसे का शिकार हो गई। हादसे में लडक़ी का मुंह टूट गया, वहीं लडक़े का पैर टूट गया। घायलों को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक लडक़ी चला रही थी, कलरई गांव से कुछ ही दूर पर बाइक के बाजू से निकले ट्रक से वह दोनों अनियंत्रित हो गए और बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। लडक़ी दसवीं कक्षा की छात्र है, जिसका सागर की लाल स्कूल में विज्ञान का पेपर था।
जानकारी के अनुसार ग्राम कलरई महाराजपुर निवासी हरिदास 20 वर्ष सोमवार को अपनी छोटी बहन नीता 17 वर्ष को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से सागर के लिए निकला था। बाइक नीता चला रही थी। सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव से कुछ ही दूर पर बाजू से निकले ट्रक के कारण नीता का संतुलन खो बैठा और बाइक डिवाइड से टकरा गई। बाइक से गिरने के कारण नीता का जबड़ा टूट गया, वहीं पैर में भी उसे चोटें आई है। भाई हरिदास का बायां पैर टूट गया है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने सूचना 108 एंबुलेंस को दी,मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी धनीराम अहिरवार और पायलट राजकुमार यादव ने मौके पर ही दोनों को प्राथमिक उपचार कर तुरंत ही दोनों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां दोनों भाई बहन का इलाज जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |