Advertisement
मुरैना। चिन्नौनी क्षेत्र के अहरोली गांव के पास एक बस के हाइटेंशन लाइन से टकरा जाने से परिचालक सहित तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाईटेंशन लाइन से जब बस टकराई, उसके तुरंत बाद से बिजली चली गई, जिससे यात्रियों की जन बच गई। यह हादसा शनिवार सुबह 9 बजे के करीब का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शीतला बस सर्विस की बस शनिवार की सुबह चिन्नौनी थाना क्षेत्र के खिडोरा गांव से जौरा होकर मुरैना आ रही थी, तभी अहरोली गांव के पास बस हाईटेंशन लाइन से टकराई। जैसे ही बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, बस में करंट फैल गया। जिससे खिडोरा गाँव निवासी 27 वर्षीय बस परिचालक संतोष पुत्र शोभाराम कडेरे और बस में बैठे 45 वर्षीय यात्री रामराज पुत्र प्रेमसिंह सिकरवार निवासी खिडोरा, 13 वर्षीय प्रशांत पुत्र संतकुमार सिकरवार झुलस गए। ग्रामीणों के अनुसार रात के समय तेज आंधी बारिश के कारण बिजली की लाइन काफी नीचे आ गई। बिजली के तार नीचे झूल रहे थे, बस चालक ने इस पर ध्यान नहीं दिया और बस को लापरवाही से चलाते हुए आगे ले गया, जिससे बस बिजली की लाइन से टकरा गई। अचानक लाईट जाने से यात्री बस से बाहर आये, तब जाकर उनकी जान बची। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |