Advertisement
अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी के समीप छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे हुए सरिसताल भलमुड़ी मार्ग पर वन भूमि क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन तथा परिवहन करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर में बैठे युवक की ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके को दिए गए।
बताया गया कि शनिवार की सुबह सरिसताल भलमुड़ी मार्ग पर स्थित वन भूमि क्षेत्र में नाले से रेत की चोरी कर परिवहन के दौरान मजदूर का कार्य कर रहें 23 वर्षीय रामकुमार यादव निवासी मझौली की ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर कर मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से चलाने के दौरान रास्ते में गड्ढा आ जाने से वाहन अनियंत्रित होने की वजह से रामकुमार ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे उसका एक हाथ टूट गया, वही नाक व मुंह से खून आने के साथ ही सीने पर भी गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने बताया गया कि स्थानीय निवासी सूर्यभान सिंह द्वारा ट्रैक्टर में रेत का उत्खनन तथा परिवहन करने के कार्य में रामकुमार को मजदूर के रुप में लगाया गया था। जबकि यह ट्रैक्टर लल्लू केवट का बताया गया जिसे सूर्यभान ने ठेके पर ले लिया था। जहां गिरकर घायल होने पर दो पहिया वाहन से रामकुमार को चिकित्सालय ले जाने का प्रयास किया गया जहां उसकी मौत हो गई। वही घटना के बाद ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी बिजुरी राकेश कुमार उइके ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सबका पंचनामा बना पोस्टरमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2023 Kolar News.
Created By:
![]() |