Advertisement
विजय नगर क्षेत्र के युवक को देवास में चाकू मारने फिर इंदौर में उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। वह तीन साथियों को लेकर एक दोस्त से मिलने गया था। वे जैसे ही दोस्त के घर पहुंचे तो देखा कुछ लोग दोस्त को मार रहे हैं। यह देख युवक बीच-बचाव करने लगा। तभी भीड़ में से किसी ने उसकी कमर में चाकू घोंप दिया। घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया था। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। परिजन का कहना है कि चाकू से उसकी किडनी और अन्य ऑर्गन डैमेज हो गए थे, जबकि देवास के डॉक्टर ने बगैर जांच ऊपर से टांके लगा दिए।पुलिस के अनुसार मृतक का नाम संदीप पिता चैनसिंह चौहान (24) निवासी शीतल नगर है। हमले में संदीप का दोस्त अजय करवाडिया निवासी जगजीवन राम नगर, शशांक निवासी विजय नगर और संजू निवासी देवास जख्मी हुए हैं। अजय ने बताया कि उन लोगों पर हमला देवास की अयोध्यापुरम कॉलोनी के पास हुआ था। संदीप बेस्ट प्राइज में सेल्समैन था। उसे बाइक की एनओसी लेने देवास जाना था, इसलिए मंगलवार को वह मुझे और शशांक को साथ ले गया। संदीप का एक दोस्त संजू देवास में है। इसलिए हम काम निपटाकर संजू के पास रुके। कुछ देर बाद संजू कहीं चला गया तो हम लोग बिना बताए इंदौर चल पड़े।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |