Advertisement
इंदौर में 10वीं की स्टूडेंट को परेशान करने से रोका तो 9वीं के स्टूडेंट्स ने एक छात्र पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे कॉल कर बात करने के लिए बुलाया और बेल्ट, ब्लेड, चाकू लेकर उस पर टूट पड़े। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और स्कूल के छात्रों के ग्रुप में वायरल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक रामचंद्र नगर में रहने वाला 17 साल का 12वीं का स्टूडेंट बुधवार शाम को अपने घर के सामने बगीचे में खेल रहा था। इसी दौरान उसके ही स्कूल में 9वीं में पढ़ने वाला छात्र अपने चचेर भाई और पांच अन्य लड़कों के साथ आया। उन्होंने अचानक उस पर हमला कर दिया। उससे मारपीट के बाद भाग गए।पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं क्लास की छात्रा पर आरोपी स्टूडेंट और उसका चचेरा भाई कमेंट करते थे। कोचिंग जाते समय भी उसका पीछा करते थे। ऐसा करने से उसने दोनों को मना किया था। स्कूल में हुई कहासुनी के बाद जूनियर स्टूडेंट्स ने मोबाइल पर कॉल कर मिलने की बात की थी और अचानक गार्डन में आकर अटैक कर दिया। मारपीट का वीडियो पीड़ित और उसके परिवार तक पहुंचा तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने हमला करने वाले छात्रों के खिलाफ धारा बढ़ाने की बात कही है।हमला करने वालों में से एक नाबालिग का परिवार गैंगस्टर अंचल अवस्थी से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि अंचल के नाम से भी स्टूडेंट को धमकी दी गई थी। गुरुवार को उसके परिजन मामले की शिकायत लेकर भी स्कूल पहुंचे थे।गैंगस्टर अंचल अवस्थी ने करीब 9 साल पहले अपराध की दुनिया में एंट्री की। पिता की मौत का बदला लेने उसने जेल में बंद सतीश भाऊ के शूटर की हत्या करवा दी थी। इसके बाद भाऊ गैंग ने अंचल पर भी हमला कर दिया था। अंचल प्रॉपर्टी के काम से जुड़ा था। इसे लेकर जेल से बाहर आए बदमाश अनिल दीक्षित से उसका विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उसने हत्यारों को सपोर्ट किया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |