Video

Advertisement


पावागढ़ से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर
dhar,Truck collided , pilgrims returning, Pavagadh

धार। जिले के नालछा थाना क्षेत्र अंतर्गत धामनोद मांडू मार्ग पर ग्राम तलवाड़ा में गुरुवार अल सुबह पावागढ़ माताजी के दर्शन करके लौट रहे दर्शनार्थियों से भरे वाहन की सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वाहन चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के चालक का शव बुरी तरह फंस गया था, जिसे बाद में कांच फोड़कर निकाला गया। गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया।

 

 

पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती जिले के करीब 22 दर्शनार्थी गुजरात में पावागढ़ माताजी के दर्शन करके से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए लौट रहे थे। गुरुवार तड़के करीब चार बजे ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर महाराष्ट्र की तरफ से आ रहे अंगूर से भरी ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीएच 6477 एवं पावागढ़ से दर्शन कर लौट रहे वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 3462 के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना स्थल पर खेत में भूसा भर रहे किसानों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल हंड्रेड के चालक कमल चौधरी एवं लक्ष्मण चौहान मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस के चालक प्रमोद बाबर एवं चिकित्सक शिवप्रताप की मदद से गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। हादसे में वाहन चालक और दर्शनार्थी सुनील बंसीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। चालक का फिलहाल नाम-पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर शासकीय हाई स्कूल के सामने हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन की बॉडी का आधा हिस्सा दूर जाकर गिर गया। सुबह का समय होने से संयोगवश वहां कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Kolar News 16 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.