Advertisement
शाजापुर। शहर के हाट मैदान क्षेत्र के पास भगत सिंह मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़क गई और अस्पताल में रखे सामान जलने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस आग में कम्प्यूटर अव अन्य सामान्य जलकर राख हो गया। आग से अस्पताल के कुछ हिस्सों में धुआं भर गया था। अस्पताल में जहां पर आग लगी थी, वहां पास के पक्ष में एक मरीज में भर्ती था, जिसे आनन-फानन में दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
कोतवाला थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात एरिका अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया। गनीमत रही कि आग अस्पताल के अन्य हिस्से में नहीं पहुंची। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। अस्पताल परिसर में ही परिवार भी निवास करते हैं, ऐसे में आगजनी से अस्पताल स्टाफ मरीज के साथ इन परिवारों को भी खतरा हो सकता था। कोतवाली थाना प्रभारी अंकित इटावदिया ने बताया कि दमकल टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। आग लगने से अस्पताल के कम्प्यूटर आदि जले हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |