Advertisement
छतरपुर। पुलिस दल पर हमले के मामले में बंद एक महिला कैदी बुधवार सुबह जिला अस्पताल के बाथरूम की खिड़की से कूदकर भाग गई। महिला कैदी सुरक्षा के लिए तैनात महिला गॉर्ड को चकमा देकर बाथरूम की खिड़की से पाइप के सहारे पहली मंजिल से नीचे उतरी और कूद गई। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में वह गेट से भागते हुए नजर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों सिविल लाइन थाना पुलिस छुई खदान मोहल्ले में रहने वाले आदतन अपराधी दिलीप उर्फ दीपू जाटव को गिरफ्तार करने गई थी। तभी दीपू जाटव सहित उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज करने के बाद घटना में शामिल रामसखी पत्नी जीतेन्द्र जाटव, रीतु पत्नी दीपू जाटव, रोहित पुत्र सुंदर जाटव और जीतेन्द्र पुत्र हरी जाटव को गिरफ्तार कर लिया था। तब से ही रीतु यादव जेल में थी। केंद्रीय जेल के जेलर के मुताबिक कैदी रीतु जाटव की तबीयत ठीक न होने पर अस्पताल के प्रसूती वार्ड में उसे भर्ती कराया गया था। निगरानी के लिए पुलिस लाइन से गार्ड न मिलने पर जेल की महिला गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी। रीतु अस्पताल के लेबररूम में बाथरूम गई थी। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर गार्ड ने चेक किया तो वह नहीं मिली। जेलर ने बताया कि पुलिस बल सीसीटीवी कैमरे खंगालने और महिला की तलाश में जुट गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं, महिला गार्ड पर भी लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |