Advertisement
ग्वालियर। मुरार क्षेत्र में दो हथियार तस्करों को उस समय दबोच लिया जब वह मैनपुरी से हथियार बेचने के लिए शहर में आए थे। पकड़े गए तस्करों के पास से 11 कट्टे कारतूसों के साथ बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अब लोगों के नाम पते तलाशना शुरु कर दिए हैं जिनको हथियार बेचे गए हैं।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी मुरार थाना क्षेत्र स्थित गौशाला लालटिपारा के पास एक तस्कर हथियार बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। एएसपी अपराध शाखा राजेश दंडौतिया को तस्कर को पकडऩे के निर्देश दिए गए। मुरार थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा व अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर एक संदेही युवक मोटर साइकिल से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें 6 कट्टे और चार कारतूस बरामद किए गए। तस्कर की पहचान सुनील चौहान निवासी मैनपुरी उत्तरप्रदेश के रुप में हुइ। सुनील ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका साथी और वह शहर में अवैध हथियार मैनपुरी से लाकर बेचते हैं। साथी के बारे में तस्कर ने बताया कि वह अभी मोहनपुर बड़ागांव फायर रेंज के पास मिलेगा। साथी का पता चलने पर पुलिस ने मोहनपुर में दबिश दी। पुलिस को मौके पर एक युवक खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन उसे दबोच लिया गया। पकड़े गए अजानसिंह निवासी गोरमी भिंड के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 5 कट्टे और चार कारतूस बरामद किए गए। अजानसिंह और सुनील अवैध हथियार मैनपुरी बेवर के ग्राम भदेही से खरीदकर लाते थे और शहर में ग्राहक तलाश करने के बाद उनको बेच देते थे। मुरार पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |