Advertisement
ग्वालियर में 12वीं के एक छात्र को कुछ लड़कों ने बेरहमी से पीटा। छात्र परीक्षा देकर लौट रहा था, तभी सात से आठ लड़कों ने उसे घेर लिया। छात्र के दो साथी मौका देखकर भाग गए, लेकिन आरोपियों ने छात्र को पकड़कर सड़क पर ही लात-घूंसों से जमकर पीटा।वहां खड़े लोगों ने मारपीट का VIDEO बनाकर वायरल कर दिया। घटना 11 मार्च दोपहर 2 बजे भिंड रोड स्थित विद्या भवन स्कूल के पास की है। छात्र घटना से काफी डरा हुआ था। जब उसका VIDEO वायरल हुआ तो वह पिता को लेकर रविवार रात को महाराजपुरा थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।महाराजपुरा भिंड रोड स्थित समर्थ नगर निवासी 17 वर्षीय छात्र 12वीं में पढ़ता है। 11 मार्च को उसका पेपर था। वह परीक्षा देकर दोपहर दो बजे अपने दो दोस्तों के साथ लौट रहा था। विद्या भवन स्कूल के पास सात-आठ लड़के उसी की उम्र के खड़े थे। छात्र को देखते ही उन्होंने रोका और गालियां देना शुरू कर दिया। जब छात्र ने विरोध किया तो सभी उसे पीटने लगे।दोस्त को पिटता देख उसके दोनों साथी भाग गए। इसके बाद आरोपी लड़कों ने एक दुकान की सीढ़ियों पर बैठाकर छात्र को जमकर पीटा। कोई लात मार रहा था तो कोई घूंसा। छात्र ने एक बार छूटकर भागने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसका बैग पकड़कर वापस खींच लिया और फिर पीटने लगे।ऐसा पता लगा है कि छात्र की पिटाई एक सप्ताह पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए की गई है। कुछ दिन पहले छात्र की आरोपी लड़कों से बहस हो गई थी। उसकी का बदला लेने आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र पिटाई कर दी।सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि छात्र ने अपने पिता के साथ आकर मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |