Advertisement
रैगिंग एक जघन्य अपराध है इसको लेकर देश में कई कड़े कानून बनाये गए है। फिर भी इसके मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। जिस छात्र के साथ रैगिंग हुई है, वह इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा का बेटा है। सीनियर्स ने छात्र को शराब पीने के लिए। मना करने पर उसके साथ मारपीट की। घटना 19 फरवरी की है। मामला अब सामने आया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने दोषी 3 छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया है। साथ ही, सीनियर्स कॉलेज की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन में की। इसके बाद कमेटी ने तीन दिन में जांच की। 25 फरवरी को कुलपति डॉ. वी विजयकुमार को रिपोर्ट सौंपी दी थी।पीड़ित छात्र नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा है। घटना 19 फरवरी की है। उनके हॉस्टल में तीन सीनियर छात्र आ गए। बताया जा रहा है कि सीनियर्स ने उसे शराब पीने और पिलाने को कहा था। पीड़ित छात्र के मना करने पर उन्होंने मारपीट की। बात बढ़ने के बाद छात्र ने इसकी शिकायत यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन में की थी। हालांकि सीनियर छात्रों ने एंटी रैगिंग कमेटी के सामने बताया कि वह वहां किसी और जूनियर को दवाई देने गए जो कि उस समय बीमार था।यूनिवर्सिटी के चीफ वार्डन प्रोफेसर उदयप्रताप सिंह ने बताया कि हॉस्टल जूनियर और सीनियर के रहने के लिए अलग-अलग विंग बनाए गए हैं। किसी भी कंडीशन में सीनियर जूनियर्स के हॉस्टल में प्रवेश नहीं कर सकते। यह प्रतिबंधित है। हमने सीसीटीवी देखे। प्रतिबंधित हॉस्टल में सीनियर छात्राें का होना पाया गया। जो कि गलत है। पीड़ित छात्र इंदौर पुलिस कमिश्नर का बेटा है। मामले के बाद वह खुद भी यहां आए थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |