Advertisement
कमला नगर इलाके में मछली व्यापारी ने पुलिसकर्मी को सरेराह पीट दिया। पुलिस उसे किसी तरह काबू कर थाने लेकर पहुंची। बताया गया कि मछली व्यापारी जिस कार में सवार था उसके चालक ने आटो को टक्कर मार दी। करीब 25 फीट तक आटो घिसटते हुए गया। आटो में बैठे लोग कार को रोक लिया। ड्राइवर की बाजू सीट पर बैठा मछली व्यापारी उतरकर आटो सवार लोगों से झगड़ने लगा। तभी मछली व्यापारी का दोस्त कार लेकर भाग गया। लोगों ने मछली व्यापारी को पकड़े रखा और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे पुलिकर्मी उससे कार के ड्राइवर को बुलाने के लिए कहा, तभी आरोपी ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।टीआई अनिल वाजपेयी ने बताया कि इंडस-इंड बैंक के एटीएम के पास रविवार शाम कार( MP04CJ3586) के कार चालक ने आटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि आटो 25 फीट तक घिसटता चला गया। आटो में सवार लोगों को चोट लगी है। उन्होंने कार में बैठे युवक को पकड़ लिया। जबकि कार को लेकर चालक भाग गया। थोड़ी देर बाद आरोपी आटो में सवार लोगों से मारपीट करने लगा। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही कमला नगर पुलिस को कर दी। पुलिकर्मी श्याम सिंह धुर्वे मौके पर पहुंचे। वह आरोपी को काबू करने लगे। वह उनसे मारपीट करने लगा। थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की सूचना पाकर दो-तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को काबू में किया। बाद में उसे पकड़कर पुलिस थाने ले गई। आरोपी की पहचान भदभदा मस्जिद के पास निवासी नीलेश मालवीय के रूप में हुई है। आरोपी मछली व्यापारी है।मामला गर्माता देख कार चला रहा युवक मौके से भाग निकला। बताया गया कि कार से उतरे युवक को एएसआई श्याम सिंह धुर्वे ने पकड़ लिया। इस पर उन्हें अकेला पाकर व्यापारी ने उनसे भी धक्का मुक्की शुरू कर दी और भागने का प्रयास करने लगा। इस पर श्याम सिंह ने जब रोकने का प्रयास किया तो उनसे मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर में अन्य सिपाही आ गए तब जाकर आरोपी काबू में आया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |