Advertisement
रायसेन। जिले के सांची थाना क्षेत्र में रविवार को तड़के अशोकनगर जिले के करीला मेला जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक मरीज कोमा में चला गया है। वहीं, एक महिला को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया है।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक घायल ने बताया कि दहलवाड़ा गांव के श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से अशोकनगर में आयोजित करीला मेले में जा रहे थे। रविवार अलसुबह करीब 4.00 बजे हमारी ट्रॉली सांची के पास सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतने जोर से लगी थी कि ट्रॉली में बैठे लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दहलवाड़ा गांव की मीराबाई (70) पत्नी भूरालाल की सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई, तो वहीं कल्लू पुत्र तुलसीराम ने विदिशा के मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया।
इसके अलावा पर्वत सिंह नाम का युवक कोमा में चला गया, जबकि 25 वर्षीय नीलू के सिर में गंभीर चोट आई है, इस वजह से उसे भोपाल रेफर किया है। घटना की जानकारी लगते ही रायसेन अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हाल जाना। मेडिकल कॉलेज के डॉ. वैभव जैन ने बताया कि घटना सुबह 4:00 बजे की है। हादसे में दो की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं और बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |