Video

Advertisement


एसआई सुरेश खांगुड़ा और उसके परिवार की मौत बन गई पहेली
एसआई सुरेश

भोपाल पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच के एसआई सुरेश खांगुड़ा और उसके परिवार की मौत पहेली बन गई है। फिलहाल कोई कारण सामने नहीं आया है। शनिवार दोपहर एसआई के पिता पीएम हाउस के बाहर सीने पर हाथ रखकर फफकते रहे। उन्होंने कहा- धुलेंडी पर बेटे से बात हुई थी। बेटे ने कहा था कि इवान (पोते) का बर्थडे साथ में मनाएंगे। वहीं, रोते हुए एसआई मां बोली कि मेरा तो सब कुछ चला गया।प्राथमिक जांच में पुलिस मान रही है कि सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगुड़ा (32) ने पहले पत्नी कृष्णा (28) और बेटे इवान (2) की हत्या की। बाद में खुद ट्रेन के सामने कूद गए। वहीं, एसआई के साले का कहना है कि इस केस में कोई चौथा शख्स भी शामिल है। उसने तीनों की हत्या की आशंका जताई है।पड़ोसियों ने बताया कि तीन-चार दिन पहले किसी बात को लेकर दंपती बीच झगड़ा हुआ था। शुक्रवार शाम को टीवी का साउंड भी इतना तेज था कि झगड़े की आवाज, चीख-पुकार सुनाई नहीं दी। मामले में अब भी कई सवाल अनसुलझे हैं। फिंगर प्रिंट, एफएसएल, पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। शनिवार को देरी की वजह से शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। रविवार सुबह पीएम किया जाएगा।शाम करीब सवा पांच बजे सब इंस्पेक्टर सुरेश के पिता मोहनलाल सूर्यवंशी आगर मालवा के बूंदीकला गांव से हमीदिया अस्पताल पहुंचे। कार से उतरते ही वह बहू के पिता (समधी) शिवलाल वर्मा से लिपटकर रोने लगे। बोले- धुलेंडी के दिन बेटे सुरेश से बात हुई थी। वह बहुत खुश था। बताया था कि होली खेली है। नाती इवान का 17 मार्च को बर्थडे साथ में मनाने के लिए बोला था। बर्थडे पर वह गांव आने के लिए बोला था। बेटा ऐसा नहीं कर सकता। सुरेश की मां रेशमबाई ने कहा- मेरा सब कुछ चला गया। बेटा-बहू को कोई परेशानी नहीं थी। दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे।सुरेश का बड़ा भाई गोकुल खांगुड़ा पेशे से पटवारी है। गोकुल ने बताया कि सुरेश पढ़ने में होशियार था। उसने गणित विषय से बीएससी की थी। वर्ष 2013 में उसका चयन कॉन्स्टेबल के लिए हुआ था। उसकी पोस्टिंग इंदौर में थी। बाद में 2016 में उसका एसआई में सिलेक्शन हुआ। इसके बाद से वह भोपाल में रहने लगा। वह UPSC की भी तैयारी कर रहा था। वह बहुत खुश रहता था। कोई परेशानी होती, तो हमें जरूर बताता।

Kolar News 12 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.