Advertisement
राजगढ़ में दर्दनाक हादसे में एक ASI की मौत हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ASI बाइक सहित पहिए के नीचे दबकर 200 मीटर तक घिसटते चले गए। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस परेड ग्राउंड में उनको अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद शव को परिजन के साथ भिंड में उनके पैतृक गांव भिजवाया गया।कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है। ASI मानसिंह सुठालिया थाने में पदस्थ थे। उनकी राजगढ़ में आयोजित उर्स में ड्यूटी लगी हुई थी। वे बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान ब्यावरा-राजगढ़ रोड पर चौकी ढाणी ढाबे के पास एक ट्रक ने मानसिंह को रौंद दिया। ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। वह राजगढ़ से ब्यावरा की ओर जा रहा था।
मानसिंह बाइक सहित ट्रक के पहिए के नीचे घिसटते हुए 200 मीटर दूर चले गया। इतनी देर में आसपास के लोग वहां जुट गए। भीड़ देख ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। हमें वहां खड़े लोगों ने फोन पर सूचना दी।पुलिस टीम वहां पहुंची। हमने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। ASI का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में होगा। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।मौके पर मौजूद अमित अहिरवार ने बताया कि मैं बाइक से राजगढ़ जा रहा था, तभी मेरे सामने एक ट्रक ने ASI को टक्कर मार दी। ट्रक बहुत तेज रफ्तार में थी। हम लोग तुरंत वहां पहुंच गए। हमने मानसिंह को बाहर निकाला। हम जब तक कुछ कर पाते उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हमने पुलिस और एम्बुलेंस को कॉल किया। अफरा-तफरी का फायदा उठाकर ड्राइवर भाग निकला।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |