Advertisement
गुना। जिले के म्याना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दंपति सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
म्याना थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हादसा गुरुवार रात करीब 8.30 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि यहां के-2 रेस्त्रां के सामने एक कंटेनर खराब हो गया था। चालक उसे सड़क किनारे लगाकर ठीक कर रहा था। उसी समय शिवपुरी की तरफ से आ रहे एक बाइक पर तीन लोग आ रहे थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कंटेनर सुधार रहे चालक को टक्कर मारते हुए कंटेनर में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार तीनों और कंटेनर चालक सहित चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार पति-पत्नी, उनका बच्चा और कंटेनर चालक शामिल हैं। चालक की पहचान वसीम खान निवासी फर्रुखाबाद के रूप में हुई, जबकि बाइक सवारों की शिनाख्त महेश बाल्मीकि, उसकी पत्नी इंद्राबाई बाल्मीकि और बेटा सन्नी बाल्मीकि के रूप में की गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |