Advertisement
विदिशा। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में कुरवाई-सिरोंज रोड पर ग्राम घटवार के पास गुरुवार को दोपहर में एक यात्री बस और लोडिंग वाहन के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पथरिया थाना प्रभारी केके पवार ने बताया कि आनंदपुर थाना क्षेत्र के सतपाड़ा गांव के रहने वाले कुछ लोग ग्राम रतनपुर मुंडन कार्यक्रम में आए हुए थे। कार्यक्रम के बाद गरवार को दोपहर को लोडिंग वाहन में बैठकर अपने गांव वापस जा रहे थे। तभी सामने से आ रही यात्री बस की लोडिंग वाहन से टक्कर हो गई। बस ग्राम खिरिया से बंगला चौराहा जा रही थी। घटना में बस सवार उनारसी कला निवासी दशरथ सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 10 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी के घायल कुरवाई अस्पताल में भर्ती हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों ही वाहन तेज गति चल रहे थे, इसी दौरान सामने से अनियंत्रित होकर टकरा गए। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही दुर्घटना की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |