Advertisement
राजगढ़। लीमाचौहान थाना क्षेत्र के मेहरीछोटी गांव के रास्ते में स्थित खेत के समीप आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम साबरस्या निवासी 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी रामवीरसिंह परिहार के अनुसार बीती रात मेहरीछोटी गांव के रास्ते में स्थित खेत के समीप 21 वर्षीय ईश्वर पुत्र बाबूलाल वर्मा निवासी साबरस्या की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ग्रामीण रामचंद्र (45) पुत्र गुलाब वर्मा की रिपोर्ट पर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |