Advertisement
छिंदवाड़ा।जिले की तहसील जुन्नारदेव से लगभग 3 किलोमीटर दूर शंकर पुलिया के पास बीती रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो घायलों का उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 28 सीए 3581 बीती रात शंकर पुलिया के पास एक ट्रक से बचने के प्रयास में सड़क किनारे पलट गई। राहगीरों से सूचना मिलने के बाद जुन्नारदेव पुलिस रात को ही तत्परता से घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस बचाव कार्य में जुन्नारदेव पुलिस थाना के उपनिरीक्षक प्रेमचंद राठी और अंबाडा चौकी प्रभारी दीपा ठाकुर सहित पुलिस बल मौका स्थल उपस्थित था। हादसे में घायल हुए 18 वर्षीय प्रियांशु पिता उदयकुमार नागवंशी, निवासी खमराकलां की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |