Advertisement
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा रोड पर रविवार सुबह ट्रक और कार में भीड़ सडक़ हादसा हो गया, हादसे में कार सवार परिवार को गंभीर चोंटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों वाहनों को टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने मोड़ में सागर मकरोनिया अकुंर कालोनी निवासी प्रेमचन्द्र जैन का परिवार कुण्डलपुर जाते समय सुबह 7.30 बजे दुर्घटना का शिकार हो गया।
जैन परिवार अपनी आईटेन कार से कुण्डलपुर जा रहे थे तभी चौधरी पम्प के पास मोड़ पर सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालीस फीट दूर गहरे नाले में जा घुसा, वहीं ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार जैन परिवार के 5 पुरुष महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास में मौजूद पेट्रोल पम्प के कर्मचारियो एवं मौके पर पहुँची डायल 100 के पायलेट दिवाकर सेन, प्रधान आरक्षक रामचंद्र दुबे, कमलेश देवलिया ने तत्काल ही क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। वहीं ड्राईवर गाड़ी में ही फंसा रहा, कुछ देर बाद जेसीबी को मौके पर बुलाकर कार की बॉडी को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायलों को डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस और प्रायवेट वाहनों से जिला चिकित्सालय भेजा गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |