Advertisement
राजगढ़। माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में रविवार सुबह खेत पर कर रहा 55 वर्षीय व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। जीरापुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना माचलपुर के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम भानपुरा थाना माचलपुर निवासी प्रभूलाल (55) पुत्र अनारसिंह दांगी रविवार की सुबह खेत पर काम कर रहा था, तभी अचानक मौसम बदल गया और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीरापुर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतक के भतीजे दिनेश की रिपोर्ट पर मामले में मर्ग कायम किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |