Advertisement
राजगढ़ के जीरापुर पुलिस ने देर रात अब्दालपुरा के पास एक खेत मे दबिश देकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक पूर्व पार्षद, 2 सरकारी शिक्षक, जुआ का सरगना शकील खान सहित 13 आसपास क्षेत्र के नामी लोग शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश पत्ते सहित 86 हजार 700 रुपए जब्त किए है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि शनिवार देर रात 12:30 बजे मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि उनके थाना क्षेत्र के अब्दालपुरा गांव के समीप आरा मशीन के पास एक खेत मे जुआ चल रहा है। इस सूचना पर 12 पुलिसकर्मियों की एक टीम तत्काल मौके पर कार्रवाई करने पहुची और घेराबंदी कर दबिश दी । जहा बीच खेत मे 13 आरोपी जुआ खेलते मिले । जिन्हें पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया । आरोपियो के पास से पुलिस ने ताश पत्ते सहित 86 हजार 700 रुपए जब्त किये है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए जुआरियों में एक छापीहेड़ा के वार्ड नम्बर 11 का पूर्व पार्षद मुश्ताक पिता घीसा खान है। वहीं, दों आरोपी सरकारी स्कूल में शिक्षक है। राजेश गुप्ता नाइहेड़ा स्कूल में शिक्षक है। वही नवनीत गुप्ता जीरापुर कन्या शाला स्कूल में शिक्षक है। वही इस कार्रवाई में जीरापुर शहर में जुआ का सरगना शकील खान सहित अन्य नामी लोग शामिल है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |