Advertisement
आगरमालवा। आगरमालवा जिले के ग्राम निपानियाहनुमान फंटे के पास शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में जीजा-साले और दोस्त की मौत हो गई। ये तीनों एक बाइक से आगरमालवा विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि इनकी बाइक असंतुलित होकर पुलिया से नीचे खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कुएं से बाहर निकाला। दो घायलों को जिला अस्पताल और एक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत बता दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी आरएल पंवार ने बताया कि हादसा शनिवार को जीतेंद्र पुत्र बद्रीलाल टोंग (35) वर्ष निवासी ग्राम कालूखेड़ा, राकेश पुत्र राधेश्याम ढोली (27) वर्ष निवासी ग्राम बड़ाब्यावरा और मनोज पुत्र पुरालाल राव (25) वर्ष निवासी ग्राम कालूखेड़ा विवाह समारोह में शामिल होने ग्राम ढाबलापिपलोन जा रहे थे कि रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही शादी समारोह छोड़कर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। बड़ी संख्या में परिजनों के पहुंचने पर जिला अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। हादसे में मृत जितेंद्र की पत्नी ग्राम पंचायत कालूखेड़ा की सरपंच पुष्पाबाई है। मृतक मनोज सरपंच का भाई है। दोनों अपने एक दोस्त के साथ शादी में ग्राम ढाबलापिपलोन जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हो गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |