Advertisement
ग्वालियर B.ED फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में बिहारी सॉल्वर पकड़ा है। शहर के मुरार स्थित विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय में लैंग्वेज अक्रॉस द सरकुलम का पेपर चल रहा था। तभी केन्द्राध्यक्ष की नजर एक परीक्षार्थी पर पड़ी। परीक्षार्थी के रोल नंबर और अन्य डॉक्यूमेंट में फोटो मिस मैच था। परीक्षार्थी से जब पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गया। चेहरे पर पसीना आ गया। जब जांच की तो पता लगा कि वह सॉल्वर है और बिहार से सुधीर कुमार महतो के बदले B.ED की परीक्षा देने आया है।जब उससे पूछताछ की गई तो पकड़े गए सॉल्वर की पहचान सिकेन्द्र कुमार यादव निवासी बिहार के रूप मंे हुई है। वह दोस्ती के नाते परीक्षा देने की कहानी अभी सुना रहा है। सॉल्वर B.ED के दो पेपर सफलतापूर्वक दे चुका था, लेकिल शुक्रवार को तीसरे पेपर में पकड़ा गया। तीन दिन में दो बिहारी सॉल्वर पकड़े जाने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। आशंका है कि कहीं यह कोई बड़ा रैकेट तो नहीं हैग्वालियर में NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कांड अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि अब B.ED फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में बिहारी सॉल्वरों के पकड़े जाने से सनसनी फैल गई है। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि ग्वालियर के उपनगर मुरार स्थित विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय में B.ED की परीक्षा चल रही थी। शुक्रवार को लैंग्वेज अक्रॉस द सरकुलम का पेपर था। गैलरी-बी मेंपरीक्षा चल रही थी। सभी परीक्षार्थी परीक्षा देने में व्यस्त थे। इसी समय रोल नंबर-211133237 पर परीक्षा दे परीक्षार्थी जिसका नाम सुधीर कुमार महतो था पर परीक्षा पर ड्यूटी दे रहे प्रोफेसर को संदेह हुआ। उन्होंने जब परीक्षार्थी का रोल नंबर और आधार कार्ड जांच में लिया तो दोनों के हस्ताक्षर और फोटो भिन्न पाए गए। इसके बाद परीक्षार्थी को पकड़कर पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि पकडा गया परीक्षार्थी सॉल्वर है। वह सुधीर कुमार महतो निवासी बिहार की जगह परीक्षा दे रहा था। पकड़े गए सॉल्वर की पहचान बिहार के सुपौल निवासी सिकेन्द्र कुमार यादव पुत्र राजदेव यादव के रूप में हुई है। कॉलेज प्रबंधन ने सॉल्वर को पकड़ने के बाद अपने स्तर पर छानबीन की और मामले की सूचना मुरार थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सॉल्वर व
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |