Advertisement
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हत्या का एक मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पहले घर बुलाया। उसके बाद अपने ही भाई से उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने बताया 27 जनवरी को थाना तिघरा स्थित रायरू-निरावली मार्ग के बीच कुलैथ रोड पर शव मिला था। इसे साड़ी में बांधा गया था। हाथ-पैर भी बंधे थे। पहचान राजवीर बघेल उर्फ राजू (30) निवासी ग्राम बिलासपुर, दतिया और हाल पिछोर तिराहा (डबरा) के रूप में हुई। जांच में पता चला कि मृतक पेशे से ड्राइवर था। डबरा के एक ट्रांसपोर्टर के यहां नौकरी करता था। ट्रांसपोर्टर की लोडर गाड़ी लेकर जा रहा था। गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। काफी देर तक गाड़ी की लोकेशन एक ही जगह ट्रेस हुई तो ट्रांसपोर्टर भी पता करते हुए मौके पर पहुंचा था। जब जांच की तो पता चला कि इस हत्याकांड में कई लोग शामिल है। और हत्या की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर सामने आई। जिसमे मृतक की प्रेमिका सहित उसके पति, भाई, भाई के दोस्त और एक रिश्तेदार महिला शामिल है। जानकारी के अनुसार पूरी प्लानिंग कर महिला ने प्रेमी को घर बुलाया। पीछे से भाई अपने दोस्त को लेकर आ गया। रिश्तेदार महिला पहले से मौजूद थी। मफलर से गला घोंटा गया, इसके बाद महिला का भाई और उसका दोस्त साड़ी में बांधकर शव को बाइक से रोड किनारे फेंक आए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |