Advertisement
प्रदेश के एनएच 44 हाइवे पर एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामला गुरुवार दोपहर का है बड़ोनी थाना अंतर्गत एनएच 44 हाइवे पर स्थित पटवारी फार्म हाउस के पास के सड़क हादसे में बाइक सवार को तेज रफ्तार डंपर ने इस कदर रौंद दिया। हमीरपुर गांव निवासी 58 साल के प्रकाश अहिरवार रेलवे क्रॉसिंग पे गेट मैन के पद पर पदस्थ थे। वह हर रोज की तरह बाइक पर सवार हो कर आतरी जा रहे थे। रास्ते में पटवारी फार्म हाउस के पास उसे तेज रफ्तार डंफर ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं काफी देर तक वह डंफर के पहियों के बीच फंसा रहा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस रखवाया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |