Advertisement
राजधानी भोपाल में एक रोड एक्सीडेंट हो गया है। जिसमे विदिशा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे और दामाद की मौत हो गई। बताया जा रहा है कार तेज़ स्पीड के अनियंत्रित होकर पलट गई और यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार देर रात का है। दामाद दिल्ली में अमेजन कंपनी में डेवलपर था। एक्सीडेंट वाली रात उन्होंने घर पर बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट किया, इसके बाद होटल में साले और दोस्त के साथ जाकर खाना खाया। लौटते समय लिंक रोड-1 पर हादसा हो गया। उनकी कार शिवाजी नगर चौराहे की रोटरी से टकराकर पलट गई। एयरबैग भी खुले, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि एयरबैग फट गए। कार की पिछली सीट पर बैठा युवक घायल हुआ है। घटनास्थल के पास स्पीड ब्रेकर के आकार का नाले का स्लैब बना हुआ है। यह रोड से करीब 10 इंच ऊंचा है। ओवरस्पीड कार इसी ब्रेकर से अनियंत्रित होकर हवा में 3 फीट उछली और सीधा चौराहे की रोटरी से टकरा गई। इसके बाद 15 फीट तक घिसटते हुए ड्राइवर की साइड पर ट्रैफिक आइलैंड से टकराकर पलट गई। टीटी नगर पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एयरबैग फटने की वजह से दोनों का सिर कार के डैशबोर्ड से टकराया होगा। यही मौत की वजह बना। कार की पिछली सीट पर बैठे रवि के बयान फिलहाल नहीं हो सके हैं। उसका हमीदिया में इलाज चल रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |