Advertisement
रायसेन में एक ट्रक से एक बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों को मौत हो गई। मृतकों में विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष के साथ दो पत्रकार भी शामिल हैं। घटना सोमवार रात 10 बजे के आस पास की है। रायसेन जिले के भोपाल - विदिशा रोड सलामतपुर में यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार लामाखेड़ा मोड के पास भूसा से भरे ट्रक ने तीन बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों ने मौके पर ही डैम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों भोपाल से विदिशा अपने घर बाइक से जा रहे थे। सलामतपुर थाना क्षेत्र के पास लंबाखेड़ा मोड़ पर ट्रक की टक्कर से उनकी बाइक बेकाबू होकर दूर जा फिकी। जिसमे उनकी मौत हो गई। तीनों युवक पेशे से पत्रकार हैं, जिनमें विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा निवासी खरी फाटक रोड विदिशा, दूसरा सुनील शर्मा सिंधी कॉलोनी, नरेंद्र दीक्षित निवासी आरएमपी नगर फेस 2 के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों को सांची अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से विदिशा में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना की जानकारी लगते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है। उनके द्वारा लिखा गया कि 'विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा व नरेंद्र दीक्षित की दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है ईश्वर से दिव्यांग आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजन को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।' वहीं पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिए हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |