इस बार गर्मी करेगी जमकर सितम
भोपाल में इस बार गर्मी के तेवर कुछ ज्यादा तीखे रह सकते हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस साल पारा 47-48 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है। पिछले साल की तुलना में अप्रैल, मई और जून महीने में तापमान ज्यादा होगा। मौसम में लगातार आ रहा बदलाव इसकी वजह है। मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ अनुपम काश्यपि ने बताया कि अब तक प्राप्त ट्रेंड के अनुसार अप्रैल की शुरुआत में ही पारा 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। मई के महीने में एक-दो दिन ऐसे भी आएंगे जब 47 डिग्री पार जा सकता है।24 मई 2010 को सबसे ज्यादा 46 डिग्री हो गया था तापमान राजधानी में अब तक सबसे ज्यादा गर्म दिन 24 मई को था, जब पारा 46 डिग्री पहुंच गया था। पिछले साल 6 जून को तापमान 45.3 डिग्री पर था। पिछले साल ही 30 मई को 44.5 और 31 मई को तापमान 44.3 डिग्री दर्ज किया गया था।पांच साल में और कब- कब रहा अधिकतम तापमान 2013- 19 मई- 44.8, 20 मई 44.3 2012 - 25 मई 43.9, 20 मई 42.5, 28 मई- 42.2, 2011 -17 मई 43.9 2010 - 24 मई 46मानसून एक हफ्ते देरी से आएगा : राजधानी में मानसून के आने में एक हफ्ते और जाने में चार दिन की देरी भी होगी। मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों की स्टडी से यह जानकारी मिली। 35 साल के आंकड़ों को आधार बनाकर स्टडी की गई है। इसके आधार पर बताया कि भोपाल में मानसून 13 के बजाय 21 जून को दस्तक देगा और यह 28 सितंबर के बजाय 3 अक्टूबर को विदा होगा।डॉ. काश्यपि ने बताया कि पारा चढ़ने की दो खास वजह हैं। पहली मध्य भारत में गर्मी शुरू होने के पहले कम दबाव का क्षेत्र बनता है, जो धीरे-धीरे देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में राजस्थान शिफ्ट हो जाता है। इससे तापमान बढ़ता है। दूसरी वजह है बढ़ता शहरीकरण, 10 से 15% प्रति वर्ष की रफ्तार से बढ़ती वाहनों की तादाद, औद्योगीकरण और उनसे होने वाला प्रदूषण और घटती हरियाली भी तापमान को बढ़ाते हैं।