Advertisement
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक 13 साल की छात्रा के अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई। दो युवक छात्रा को ज़बरदस्ती पकड़कर कब्रिस्तान ले गए और छात्रा के विरोध करने पर उसे बेल्ट से पीटा। चचेरी बहन ने छात्रा के अगवा होने की जानकारी परिजन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की शिकायत पर अपहरण का प्रयास करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सुनारों की बगिया निवासी 13 वर्षीय छात्रा काजल अपनी चचेरी बहन के साथ घोसीपुरा में रहने वाली सहेली के घर जा रही थी। अभी वह घोसीपुरा फाटक के पास पहुंची ही थी कि इंस्ट्राग्राम पर कुछ समय पहले दोस्त बने रोहित गुर्जर ने अपने दोस्त अंकित भदौरिया के साथ मिलकर उसका रास्ता रोककर उसे जबरन बाइक पर बिठा लिया] तभी उसकी चचेरी बहन ने रोकने का प्रयास किया तो उसे धक्का देकर वह अपहरण कर छात्रा को घोसीपुरा कब्रिस्तान में ले गए। उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जिसके बाद उसकी चचेरी बहन ने इसके बारे में जाकर परिजनों को बताया। परिजनों के पहुंचते ही अपराधी छात्रा को छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |