Advertisement
भोपाल जिला प्रशासन और खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग ने मौजूदा साल में एक लाख 12 हजार बीपीएल परिवार तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। इसमें से अभी तक 10 हजार परिवार को ही योजना का लाभ मिल पाया है। जबकि अभी तक 14 हजार से अधिक परिवार आवेदनों की जांच पूरी होने के बाद कनेक्शन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 31 अक्टूबर तक उज्जवला योजना के तहत करीब 25 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में त्योहार के इस महीने में बचे हुए 15 दिन में 15 हजार गैस कनेक्शन बांटने का यह लक्ष्य पाना कठिन दिख रहा है। अफसर इस मामले में तेजी से काम कर रहे हैं।
उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शनों का आवंटन आर्थिक सामाजिक जनगणना- 2011 के आधार पर किए जा रहे हैं। इसके तहत जिले भर में सवा लाख से अधिक परिवार ऐसे चिन्हित किए गए थे जिन्हें बीपीएल की श्रेणी में लिया गया था। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन कुछ ही परिवारों को गैस कनेक्शन बांट पाया है। राजधानी में करीब 14500 परिवारों के केवाईसी क्लियर हो चुके हैं।
योजना के क्रियानवयन के लिए तीन पेट्रोलियम कंपनियों ने अलग-अलग गैस चूल्हा बनाने वाली कंपनियों से करार किया है। कंपनियों ने सप्लाई के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए वेंडर बनाए हैं। लेकिन वेंडरों की ओर से सप्लाई नहीं हो पा रही है। उधर गैस चूल्हों के साथ रेग्युलेटर की कमी भी बनी हुए है। इस मामले में तीनों कंपनियों के अफसरों ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है। वहीं, खाद्य विभाग के अफसरों का मानना है कि रेग्युलेटर की कमी एक ही पेट्रोलियम कंपनी में हैं, बाकी दो कंपनियों में स्थिति सामान्य है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |