Advertisement
मध्य प्रदेश में एक होनहार छात्रा अपने एडमिशन के लिए दर-दर भटक रही है। दरअसल छात्रा के मार्कशीट पर क्रॉस का निशान लगा है और स्कूल के स्टाफ का हस्ताक्षर है जिसकी वजह से उसे कही दाखिला नहीं मिल रहा। छात्रा का आरोप है कि जब उसने छेड़खानी का विरोध किया तब स्कूल स्टाफ ने उसके मार्कशीट पर दाग लगा दिया। मामला सिंगरौली का है। छात्रा और उसके परिजनों की जब थाने में नहीं सुनी गई तब पीड़ित ने एसपी और कलेक्टर के पास अपनी गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा को दी गई शिकायत में छात्रा ने स्कूल के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता एक सरकारी स्कूल की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक, 30 जून 2022 को जब वो अपने स्कूल में मार्कशीट लेने पहुंची थी तब वहां मौजूद लिपिक कर्मचारी बंश बहोरन सिंह चौहान ने उसके साथ गंदी हककत की। छात्रा का कहना है कि बंश बहोरन ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे कमरे में ले जाने लगा। इतनी देर में वहां कुछ अन्य छात्राएं भी आ गईं।
छात्रा ने जब लिपिका विरोध किया तब उसने उसके मार्कशीट पर क्रॉस का निशान लगाकर कलम से वहां सिग्नेचर कर दिया। इतना ही नहीं गुस्से में लिपिक ने छात्रा से यह भी कहा कि अब उसका एडमिशन कही नहीं होगा। इस घटना के बाद घबराई छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। छात्रा का एडमिशन नहीं हो रहा है और परिजन मार्कशीट लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। परिजन का आरोप है कि इसके बाद से वो लगातार थाने का चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने अब इस मामले में सक्रियता दिखाई है। उन्होंने संबंधित थाने को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश करने के आदेश दिये हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |