Advertisement
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवाजी नगर की सीमा सोलंकी पर हमले के मामले पर बादशाह बेग पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। राजधानी भोपाल में अश्लील कमेंट करने का विरोध करने पर महिला के चेहरे पर ब्लेड मारने वाले आरोपी बादशाह बेग पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि शिवाजी नगर की सीमा सोलंकी पर हमले के मामले पर बादशाह बेग पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही डीजीपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर दिया है। जो कि अपराधियों के प्रकरण की जल्द से जल्द विवेचना करेगी।अपराधियों को सख्त से सख्त सजा जल्द से जल्द मिलेगी। बता दें 9 जून की रात तीन बदमाशों ने सीमा सोलंकी नामक महिला पर अश्लील कमेंट किए थे। जिस पर आरोपियों ने महिला के चेहरे पर पेपर कटिंग के कटर यानी ब्लेड से हमला कर दिया था। जिससे महिला के चेहरे पर 118 टांके आए थे। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में अधिकारियों को तलब किया था और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने महिला के घर जाकर मुलाकात की थी और 1 लाख रुपये राशि भी सौंपी थी। पुलिस और नगर निगम की टीम ने आरोपियों के घर बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई भी की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |