स्मार्ट भोपाल के लिए आलोक मिलेंगे pm से
25 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल के महापौर आलोक शर्मा सहित उन सभी शहरों के महापौरों को बुलाया है, जो स्मार्ट सिटी में शामिल किये गये हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री जहां महापौरों से उनकी जरूरतें और प्लान जानेंगे तो अपने टिप्स भी देंगे। इस अवसर पर अमृत योजना की रूपरेखा भी सामने आएगी। महापौर बताएंगे कि किस तरह से शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम किया जा है। गौर तलब है कि भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के रूप में भोपाल सहित 5 शहरों का चयन किया गया है। इन शहरों में स्मार्ट सिटी के लिए क्या प्लानिंग की जा रही है और उसकी कार्ययोजना कब तक पूरी हो पाएगी इन मसलों पर भोपाल, जयपुर, मैसूर, गुन्टूर, विजयवाड़ा के महापौर प्रधानमंत्री के सामने अपनी योजना को प्रस्तुत करेंगे। हाल ही में महापौर स्मार्ट सिटी को लेकर अमेरिका में हुई समिट से लौटे हैं। आयुक्त तेजस्वी नायक ने इसके लिए पूरा प्रजेंटेशन तैयार किया है।स्मार्ट भोपाल में क्या-क्या होगा खासविश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ 78.30 एकड़ जमीन पर होगा विकास 473.44 करोड़ विकास और 26.56 करोड़ रुपए रोड नेटवर्क पर होंगे खर्च30 मीटर चौड़ी सिक्सलेन की नई लिंक रोड का निर्माण किया जाएगा30.86 एकड़ में 1200 सरकारी मकान और 8.6 एकड़ का कमर्शियल स्पेसबनेगी डीपीआरसरकार को प्लान की डीपीआर तैयार करवानी होगी। इसके बाद टेंडर आदि करने में ही एक साल निकल जाएगा। इसके बाद अगले पांच साल में यह सिटी बनकर तैयार होगी। यानी वर्ष 2020 तक यह आकार ले सकती है।पब्लिक ट्रांसपोर्ट 500 मीटर की दूरी परवाई फाई सुविधा के साथ 24 घंटे बिजलीसिक्योरिटी सिस्टमसीवेज वाटर को पीने के पानी में बदलने वाली तकनीक।आटोमैटिक वेस्ट कलेक्शन सिस्टमआटोमैटिक वेस्ट कलेक्शन सिस्टम।स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टमभोपाल और उसके आसपास के क्षेत्र का ट्रैफिक सिस्टम कैसे स्मार्ट होगा इस संबंध में भी महापौर अपनी प्लानिंग बताएंगे। इसके चलते पुराने और नए शहर के व्यस्त यातायात को मैनेज करने, आने वाले समय में यहां पर चलने वाली लाइट मैट्रो की रूट प्लानिंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी योजना बनायी जा रही है।