Advertisement
कोलार में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वेलकम गेट, स्टेडियम और एक नए ब्रिज बनाए जाने वाले अहम प्रोजेक्ट लंबे समय से ठंडे बस्ते में हैं। इनकी बनी फाइलों में धूल जमने लगी है। जबकि इन प्रोजेक्ट की डीपीआर और डिजाइन बनवाने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए। सीएम के यह ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, जिनको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही हावी है।
इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जब भी पूछा कि कब योजना पर काम शुरू होगा तो वह बगलें झांकने लगते हैं। वहीं कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो दबेे स्वर में कहते हैं कि संबंधित विभागों के पास इतना फंड नहीं है कि वह प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवा सकें।नेताओं की जिद पर डीपीआर और डिजाइन बनवाई गई, जिससे जनता को भविष्य में करवाए जाने वाले कामों के बारे में बता सकें। ऐसे में अब इनका काम कब शुरू होगा यह वर्तमान में बता पाना मुश्किल है।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स -राशि मिली, काम रुका
नगर निगम द्वारा गेहूखेड़ा स्थित 3.5 एकड़ जमीन 2 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाना प्रस्तावित है।इस प्रोजेक्ट की डीपीआर और डिजाइन पिछले वर्ष सितंबर में तैयार की गई। भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। राज्य शासन से 2 करोड़ 12 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है, फिर भी प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हुआ है। आम लोगों को गुमराह किया जा रहा है सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है।
वेलकम गेट- फाइल बनाकर भूल गए
नगर निगम द्वारा सर्वधर्म पुल पर वेलकम गेट का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जयपुर की तर्ज पर इस गेट का निर्माण 25 लाख की लागत से किया जाना है।इस वर्ष फरवरी में गेट का डिजाइन और डीपीआर तैयार हुई है।गेट की कुल लंबाई 22 मीटर, चौड़ाई 10.50, 02 मीटर फुटपाथ, 02 रास्ते रखे गए हैं, परंतु अब तक काम शुरू नहीं किया जा सका है।
स्टेडियम - फाइलों में बीत गया एक साल
बंजारी स्थित दशहरा मैदान में स्टेडियम बनाए जाना है। इस प्रोजेक्ट पर खेल विभाग को काम करना है। खेल विभाग के अधिकारियों की मानें तो जमीन का सर्वे होने के बाद डीपीआर और मेप तैयार किया जा चुका है।
बजट के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। प्रक्रिया में एक साल बीत गया है। आगे की प्रक्रिया में कितना समय लग जाएगा यह कहना तय नहीं है। बजट फाइनल होने के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी, तब स्टेडियम तय समय में पूरा हो सकेगा।
ब्रिज-फाइल रेडी, काम अटका
जेके टाउनशिप से समीप बनाए जाने वाले ब्रिज का डिजाइन और डीपीआर बनकर तैयार है। यह ब्रिज सीपीए द्वारा बनाया जाना प्रस्तावित है।बताया जा रहा है कि इस ब्रिज की लोकेशन में कुछ बदलाव हुआ है। 5 करोड़ की लागत से इस ब्रिज का निर्माण किया जाना है।अधिकारियों की मानें तो इस ब्रिज का काम कब शुरू होगा, फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है। फिर भी कोशिश जारी है कि जल्द काम शुरू हो।
काम का समय होना चाहिए तय
विकास के काम समय के साथ तय होने चाहिए। चार बड़े प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करवाने के बाद भी काम शुरू नहीं किया जाना गलत बात है। जनता को सिर्फ दिखाने के लिए डीपीआर तैयार करवाई गई। सरकार को चाहिए कि जब भी कोई योजना बने उसके साथ समय सीमा भी निर्धारित होनी चाहिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |