Video

Advertisement


स्वास्थ्य सेवाओं में साँची से पीछे नहीं रहेगा सांवेर : स्वास्थ्य मंत्री
bhopal, Sanwer ,Sanchi , health services,Health Minister

भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव में जनोपयोगी स्वास्थ्य शिविर शनिवार को साँवेर में आयोजित किया गया। शिविर का लाभ आस-पास के गाँवों से आये लोगों ने लिया। मेले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मंत्री तुलसीराम सिलावट भी सम्मिलित हुए। स्वास्थ्य शिविर में सभी तरह के रोगों के परीक्षण और उपचार की व्यवस्था की गई और सरकारी क्षेत्र के साथ इंदौर के बड़े अस्पतालों के डॉक्टर और उनका स्टॉफ़ भी मौजूद रहा।

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत हो रहा है। साँवेर में आज इस स्वरूप में स्वास्थ्य मेले को देखकर उन्हें हार्दिक प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेलों का भी आयोजन किया जाएगा।

 

मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मंत्री तुलसीराम सिलावट की अगुवाई में सांवेर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। यहाँ सड़कों के निर्माण के साथ सिंचाई की सुविधाएँ भी निरंतर बढ़ रही है। मंत्री सिलावट हमेशा सांवेर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सजग रहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सांवेर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करने में कभी भी पीछे नहीं रहेगा। मंत्री डा. चौधरी ने विगत कुछ महीनों में साँवेर क्षेत्र में स्वीकृत किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया।

 

जल-संसाधन मंत्री सिलावट ने कहा कि सांवेर अब तरक़्क़ी की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। यहाँ सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी काम हो रहा है। उन्होंने शिविर में मौजूद डॉक्टरों से कहा कि वे स्वास्थ्य मेले में आए प्रत्येक मरीज़ का पूरी संवेदना के साथ उपचार करें, यदि किसी को फ़ॉलोअप में उपचार की ज़रूरत होती है, तो उसका कार्ड बनाकर दें। आवश्यकतानुसार उनका उपचार अरविंदो हॉस्पिटल में नि:शुल्क कराया जाएगा।

 

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि साँवेर के स्वास्थ्य मेले के लिए सभी जन-प्रतिनिधियों ने मंत्री सिलावट की अगुवाई में मेहनत की है। आस-पास के गाँवों से मरीज़ यहाँ पर उपचार के लिए आए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रत्येक नागरिक का एक आभा कार्ड बनाकर दिया जाएगा। सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल एक पोर्टल के माध्यम से जुड़ेंगे। हर एक नागरिक का हेल्थ पहचान-पत्र बनेगा, जो समय पर उपचार में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बनकर काम आएगा।

 

स्वास्थ्य मेले का हजारों नागरिकों ने लिया लाभ

साँवेर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में साँवेर तथा आस-पास के लगभग 4 हजार ग्रामीणों ने अपना पंजीयन कराया। इन ग्रामीणों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाइयाँ उपलब्ध कराकर उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री-शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग एवं मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की निःशुल्क जाँच की जाकर आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण, बिना चीरा- बिना टांका नसबंदी एवं एड्स आदि बीमारियों की जानकारी एवं परामर्श दिया गया।

मेले में हेल्थ आईडी और आयुष्मान भारत कार्ड के पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी। स्वास्थ्य मेले में अरविन्दो हॉस्पिटल, राजश्री अपोलो हॉस्पिटल, बाम्बे हॉस्पिटल, महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल के 50 से अधिक डॉक्टरों एवं उनकी सहयोगी टीमों द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया। इसके लिए पृथक-पृथक काउंटर की व्यवस्था की गई। मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा परीक्षण भी किया गया।

Kolar News 23 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.