Video
Advertisement
मुख्‍यमंत्री करेंगे वर्चुअल क्‍लास रूम के छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद
मुख्‍यमंत्री  करेंगे वर्चुअल क्‍लास रूम के छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद
मध्‍यप्रदेश में ‘डिजिटल इंडिया सप्‍ताह’ के दौरान 3 जुलाई, 2015 को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश में संचालित वर्चुअल क्‍लास रूम के छात्र-छात्राओं के साथ सीधे संवाद करेंगे। कॉन्‍फ्रेंसिंग 3 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे से होगी। मुख्‍यमंत्री चौहान डिजिटल इंडिया, ई-गवर्नेंस एवं वर्चुअल क्‍लास सहित अन्‍य विषयों पर छात्र-छात्राओं के साथ बात-चीत करेंगे। कार्यक्रम प्रदेश में संचालित लगभग 400 से अधिक वर्चुअल क्‍लास रूम में एक साथ होगा। यह जानकारी आज यहाँ मंत्रालय में डिजिटल इंडिया सप्‍ताह की तैयारियों को लेकर जिलों के साथ हुई वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में दी गई। सचिव मुख्‍यमंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री हरिरंजन राव ने सप्‍ताह के उद्देश्‍यों एवं उस दौरान विभिन्‍न कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिये। श्री राव ने कहा कि सप्‍ताह के दौरान शिक्षण संस्‍थाओं में डिजिटल इंडिया पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम किये जायें। शिक्षण संस्‍थाओं में क्विज, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता की जायें। श्री राव ने वर्चुअल क्‍लास रूम प्रोजेक्‍ट को प्राथमिकता देने तथा इनके सुचारू संचालन को गंभीरता से लेने को कहा। श्री राव ने स्‍वान प्रोजेक्‍ट सुविधा का अधिकतम उपयोग किये जाने की जानकारी भी दी।ई-शक्ति अभियानमैप-आईटी के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एम.सेल्‍वेन्‍द्रन ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि सप्‍ताह के दौरान प्रदेश में ई-शक्ति अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत होगी। अभियान में लगभग एक करोड़ महिलाओं को डिजिटली जागरूक एवं साक्षर बनाने का लक्ष्‍य है। उन्‍होंने सप्‍ताह भर के कार्यक्रम से अवगत करवाया। वर्चुअल क्‍लास रूम संचालन संबंधी जिज्ञासा एवं प्रश्‍नों के उत्‍तर भी दिये गये।डिजिटल इंडिया सप्‍ताह मध्‍यप्रदेश में 2 से 7 जुलाई तक विभिन्‍न आयोजन के साथ मनाया जायेगा। सप्‍ताह के दौरान डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु एवं उद्देश्‍य से अवगत करवाया जायेगा। इसमें जन प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी तथा छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।सप्‍ताह की शुरुआत नई दिल्‍ली में 1 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे। इसमें प्रदेश के विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री श्री भूपेन्‍द्र सिंह एवं सचिव श्री हरिरंजन राव भाग लेंगे। प्रदेश में डिजिटल इंडिया सप्‍ताह पर भोपाल में एक कार्यशाला होगी। कार्यशाला को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री भूपेन्‍द्र सिंह संबोधित करेंगे। वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग में आयुक्‍त उच्‍च शिक्षा श्री सचिन सिन्‍हा सहित स्‍कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्‍याण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं एनआईसी के अधिकारी मौजूद थे।डिजिटल इंडिया कार्यक्रमडिजिटल इंडिया एक महत्‍वाकांक्षी एवं अग्रगामी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्‍य डिजिटल कनेक्टिविटी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है। मुख्‍य रूप से यह कार्यक्रम एक सेतु के रूप में काम करेगा। कार्यक्रम में डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, माँग के आधार पर सेवाओं की पूर्ति एवं नागरिकों का डिजिटल सशक्तिकरण शामिल है। इसमें नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (NOFN) का अभियान शामिल है।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.