Advertisement
मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडलों में नेताओं को उपकृत करने के बाद अब राज्य सरकार सत्ता और संगठन से जुड़े पात्र जनप्रतिनिधियों को 32 निकायों में एल्डरमैन के पद से नवाजने की तैयारी में है। इसके लिए 150 से अधिक जिला स्तरीय स्थानीय नेताओं की सूची तैयार हो चुकी है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद यह सूची जल्द जारी होने की संभावना है।
राज्य सरकार का नगरीय प्रशासन विभाग अब उन नेताओं को एल्डरमैन (नामित पार्षद) से नवाजने की तैयारी में है। नगरीय प्रशासन विभाग ने एल्डरमैन बनाए जाने वाले नेताओं की सूचियां सभी नगर निगम इकाइयों वाले जिला कलेक्टरों को भेजी है। कलेक्टरों से इन जनप्रतिनिधियों की शैक्षणिक और अन्य योग्यता का परीक्षण करने को कहा गया है। इसके अलावा इनका पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है। कलेक्टरों से इन जनप्रतिधियों की योग्यता और पुलिस वेरीफिकेशन तीन दिन के भीतर करके देने को कहा गया है। सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द परीक्षण कराकर इस सूची में शामिल जनप्रतिनिधियों का मांगा गया प्रतिवेदन भेजें। गौरतलब है कि लंबे समय से इस बहुप्रतिक्षित सूची को लेकर पार्टी संगठन स्तर पर भी चर्चाओं का दौर चलता रहा।
एल्डरमैन बनने के लिए पार्षद पद के बराबर योग्यता जरूरी है। इसके अलावा इन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं होना चाहिए अथवा इन्हें किसी तरह का सजायाफ्ता नहीं होना चाहिए। कलेक्टर इसी का परीक्षण करा रहे हैं। कलेक्टर इन जनप्रतिनिधयों की शैक्षणिक योग्यता, उनके सामाजिक कार्यकलापों का ब्यौरा, उन्हें क्षेत्र में किसी तरह की समाजसेवा के लिए पुरस्कार मिले हो तो उनका ब्यौरा, उनकी सामाजिक ख्याति का विवरण और पुलिस अधीक्षकों के जरिए यह जानकारी जुटाएंगे कि थानों में उनके खिलाफ कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है।
भाजपा ने सभी जिला अध्यक्षों से ऐसे जनप्रतिनिधियों के नाम भेजने को कहा गया था जिनकी समाज में अच्छी छवि हो और वे जनसेवा में रुचि रखते हो। प्रदेशभर की सूची नगरीय प्रशासन मंत्री के पास भेजी गई थी। वहां से इस सूची को संचालनालय के जरिए कलेक्टरों के पास भेजा गया है। बताया गया है कि इस सूची को जिला अध्यक्ष, महापौर और संगठन मंत्रियों के साथ बैठकर प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है। इनमें कुछ नाम ऐसे भी जोड़े गए हैं जो हाल ही में अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |