Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को ईदुज्जुहा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को ईदुज्जुहा पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल पटेल ने कहा है कि ईदुज्जुहा का त्यौहार त्याग और बलिदान का महत्व बताता है। यह पर्व प्रेम और इंसानियत का प्रतीक है जो मानवता और भाईचारे की शिक्षा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियो से अपील की है कि शांति, सद्भाव और एकता के साथ भाईचारे की गौरवशाली परम्परा अनुसार पर्व मनाएं। उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संक्रमण से अपनी और परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखने के लिये कहा है।
वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि-ईदउल अज़हा की सभी को बधाई और शुभकामनाएं! इस पर्व पर आपकी जिंदगी में खुशहाली आये, तरक्की हो, आनंद बढ़े। उन्होंने कहा है कि यह पर्व त्याग, बलिदान और आपसी विश्वास का संदेश देता है। उन्होंने ईदुज्जुहा का पर्व परम्परानुसार शांति, सद्भाव, समरसता और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाने की अपील की है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |