Video

Advertisement


मंत्री यादव ने अस्पताल पहुंचकर जाना मरीजों का हाल, बांटे भाप मशीन और मास्क
ashoknagar,Minister Yadav, arrives hospital , distributes patients
अशोकनगर। राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जीवन में सबसे सुखी मनुष्य वह है जिसे अस्पताल और अदालत कभी ना जाना पड़े। लेकिन कोरोना महामारी ने अस्पताल में बार-बार जाने के लिए इंसान को मजबूर कर दिया है। चिकित्सक इलाज करने, रोगी उपचार कराने, परिजन देखरेख करने और मैं सबका मनोबल बढा़ने के लिए अस्पताल आता हूं। यह बात राज्यमंत्री यादव ने बुधवार को चंदेरी सिविल अस्पताल में रोगियों और चिकित्सकों से कही। उन्होंने चिकित्सकों को उनके द्वारा की जा रही सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए रोगियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं।
 
इस दौरान मंत्री यादव ने भर्ती मरीजों का हाल जाना और उनके उपचार की जानकारी ली । साथ ही डॉक्‍टरों से भी चर्चा की। चंदेरी अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि हम सभी ने बेहतर सेवा का संकल्प लिया है। हमें केवल रोगी एवं परिजनों से सहयोग की अपेक्षा है। कोरोना महामारी के इस दौर में हमने आमजन की मनोवृत्ति और अपेक्षाओं को समझ लिया है, इस कारण अब नाराजगी अथवा विवाद की स्थितियाँ निर्मित नहीं होती हैं।
 
अखंड भारत समिति ने राज्यमंत्री यादव तथा विधायक जजपाल सिंह जज्जी को फेस शील्ड भेंट की। समिति द्वारा उपलब्ध करवाये गये मास्क तथा भाप लेने की मशीनें राज्यमंत्री यादव ने जरूरतमंद रोगियों, स्वास्थ्य, पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों को वितरित की।
Kolar News 12 May 2021

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.