Video

Advertisement


राजभवन घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने वाटर कैनन से रोका
Bhopal, Police prevented, Congressmen going,besiege the Raj Bhavan, water canon
भोपाल। कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में राजभवन घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर रही रोक दिया। भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। 
 
किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को राजभवन के घेराव का निर्णय लिया था। इसके लिए दोपहर 11 बजे सभी कार्यकर्ता जवाहर चौक पर एकत्रित हुए। प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत प्रदेश एवं जिलों से आये कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसके बाद यहां से रैली राजभवन के लिए रवाना हुई। रैली रवाना होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को मजबूर बनाना चाहती है और तीन बिलों के माध्यम से खेती-किसानी उद्योगपतियों के हवाले करना चाहती है। रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के अलावा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और जीतू पटवारी समेत कई विधायक शामिल हुए।
 

दोपहर करीब डेढ़ बजे जब कांग्रेस की यह रैली रोशनपुरा चौराहे पर पहुंची, तो पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की बौछार कर कार्यकर्ताओं को रोक लिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए रोशनपुरा और रंगमहल चौराहे पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े और भीड़ को तितरबितर करने के लिए लाठियां भी भांजी। पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह और विधायक कुणाल चौधरी समेत 20 कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया है।

Kolar News 23 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.