Video

Advertisement


रेत चेकपोस्ट पर गोली चलाकर आतंक फैलाने वाला आरोपित गिरफ्तार
Narsinghpur, accused, spreading terror, firing ,sand check post arrested
नरसिंहपुर। रेत चेक पोस्ट पर गोली चलाकर लोगों को आतंकित करने वाले आरोपित को पुलिस ने शनिवार तड़के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से लाइसेंसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस समेत हरे रंग की सफारी कार भी जब्त की गई है। आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड विधान संहित की धारा 294, 336, 506, 427 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर शनिवार दोपहर में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 
जिले के सांईखेड़ा थाना अंतर्गत तूमड़ा गांव में अवैध रूप से रेत के परिवहन की जांच के लिए स्थापित किए गए चेकपोस्ट नाके पर शुक्रवार देर रात कार में बैठकर आए एक शख्स ने गोली दागकर भय का माहौल बना दिया। घटना के बाद फरार हुए आरोपित को पुलिस ने करीब पांच घंटे बाद शनिवार तड़के हिरासत में ले लिया। साईंखेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र धुर्वे ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे उदयपुरा रायसेन से साईंखेड़ा की ओर सफारी कार से कृष्णपाल सिंह राजपूत नाम का शख्स आ रहा था। तूमड़ा गांव के पास धनलक्ष्मी मर्चेंटाइज्ड कंपनी लिमिटेड के चेकपोस्ट नाके पर डंपर-हाइवा की कतार को देखकर कृष्णपाल ने नाकाकर्मियों के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। बात बढ़ने पर कृष्णपाल ने 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर दिया। इससे चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों समेत डंपर-हाइवा चालकों में भय फैल गया। घटना को अंजाम देने के तत्काल बाद आरोपित अपनी कार समेत फरार हो गया। इसके बाद धनलक्ष्मी के खदान प्रबंधक तोमर सिंह राजपूत ने इसकी सूचना साईंखेड़ा थाने व पुलिस अधीक्षक अजयसिंह को दी। पुलिस ने करीब पांच घंटे तक साईंखेड़ा समेत रायसेन जिले के उदयपुरा, कैलकच्छ में पतासाजी के बाद अंत्वोगत्वा आरोपित को उसने साईंखेड़ा स्थित निवास से शनिवार तड़के करीब 4 बजे गिरफ्तार कर लिया।
 
आरोपित कृष्णपाल सिंह राजपूत का पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इसके बावजूद उसके द्वारा दहशत फैलाने के मकसद से की गई अनावश्यक फायरिंग को पुलिस अधीक्षक अजयसिंह ने गंभीर माना है। उन्होंने बताया कि आरोपित की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है।


Kolar News 23 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.