Video

Advertisement


पन्ना में फिर चमकी एक मजदूर की किस्मत, मिला 7.2 कैरेट का हीरा
panna,Luck of a laborer, flashed in emerald, found 7.2 carat diamond
पन्ना। देश में हीरा उत्पादन के लिए मशहूर पन्ना की धरती अब भी हीरे उगल रही है और मजदूरों की किस्मत चमका रही है। यहां आए दिन खदानों में काम करने वाले मजदूरों को खुदाई के दौरान हीरे मिलते हैं और वे रातों-रात लखपति करोड़पति बन जाते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को फिर एक मजदूर को 7.2 कैरेट का हीरा मिला है। जेम क्वालिटी के इस हीरे की कीमत 30 से 35 लाख रुपये बताई जा रही है। 
 
जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम बिलखुरा निवासी बलवीर सिंह यादव ने लीज पर एक उथली खदान ली थी, जहां गुरुवार को खुदाई के दौरान उसे एक हीरा मिला। बलवीर ने अपनी पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचकर वह हीरा जमाया कराया है। बताया जा रहा है कि बलवीर को जो हीरा मिला है, वह जेम क्वालिटी का 7.2 कैरेट वजनी है। उसकी कीमत 30 से 35 लाख रुपये के बीच आंकी गई है। हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि जमा हुआ हीरा 7.2 कैरेट वजन का उज्जल किस्म का है। आगामी दिनों में नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा और इससे प्राप्त राशि रायल्टी काटकर मजदूर बलवीर सिंह को सौंप दी जाएगी।


Kolar News 29 October 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.