कमलनाथ की प्रदेश सरकार से मांग, राजस्थान की तरह मप्र में भी हो कोरोना की सस्ती जांच
भोपाल। राजस्थान प्रदेश में अब निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में कोविड-19 की जांच की निर्धारित दरें कम की गई है। अब यह जांच 1200 रुपए में हो सकेगी। मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राजस्थान की तर्ज पर प्रदेश सरकार से भी कोविड 19 की जांच दर कम करने की मांग की है।
कमलनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर प्रदेश सरकार से राजस्थान की तरह कोरोना की जांच दर निर्धारित करने की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा ‘राजस्थान सरकार ने एक फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि अब प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब में कॉविड-19 की जांच अब मात्र 1200 रुपए में होगी। मध्यप्रदेश की सरकार को भी जनहित में ऐसा ही फ़ैसला लेना चाहिये। प्रदेश में जाँच की दर अभी ज़्यादा है। जाँच दर कम होने से आम आदमी भी निजी लेब में अपनी जाँच करा सकेगा।