अनूपपुर/ छतरपुर ।मध्य प्रदेश के दाे अलग अलग जिलाें में हुई दाे अलग अलग हादसाें में नदी में नहाने के दाैरान डूबने से दाे बच्चाें की माैत हाे गई। पहले मामले में अनूपपुर जिले में सोन नदी में 7 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। वह अपने चार दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय बादल गहरे पानी में चला गया और नदी के बहाव में बह गया। जबकि दूसरा मामला छतरपुर जिले का है। यहां 13 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई।
पहला मामला अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र का है। 7 वर्षीय बादल वासुदेव के ग्राम कैल्होरी के मौहार टोला का रहने वाला था। मंगलवार दोपहर काे बादल अपने दोस्तों अंशु वासुदेव, पीयूष पटेल,अनुराग के साथ साेन नदी में नहाने गया था। सभी बच्चों की उम्र लगभग 10 साल या उससे कम थी। नहाते समय बादल गहरे पानी में चला गया और नदी के बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही चचाई पुलिस और अनूपपुर एसडीओ सुमित केरकेट्टा मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने 1 घंटे तक बच्चे की तलाश में जुटी रही। एसडीआरएफ की टीम को 1 घंटे की मशक्कत के बाद शव मिला। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल अनूपपुर भिजवाया गया।
कोतमा थाना प्रभारी सुंद्ररेश मरावी ने बताया कि अचानक बादल वासुदेव सोन नदी में नहाने के दाैरान गहराई की तरफ चला गए। उसे बचाने के लिए अंशु वासुदेव ने कुछ देर तक कोशिश की। हालांकि वह असफल रहा। अंशु और पीयूष पटेल ने इसकी जानकारी वहीं मौजूद ग्रामीणों को दी। ग्रामीण ने थाना चचाई को सूचना दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।
छतरपुर में 13 वर्षीय किशोर नदी में डूबा
वहीं दूसरा मामला छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां सैला गांव में मंगलवार सुबह एक 13 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह सुबह 10 बजे गांव के पास बर्रों नदी में नहाने गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मृतक की पहचान लवकुश उर्फ कृष पटेल के रूप में हुई। करीब एक घंटे की तलाश के बाद नदी किनारे लवकुश की चप्पल और कपड़े पड़े मिले। इसके बाद गांव के चार-पांच लोग नदी में उतरे और तलाश शुरू की। दोपहर 1 बजे किशोर का शव नदी में 500 मीटर दूर तैरता मिला। घटना की सूचना मिलने पर महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि मौत बर्रों नदी में डूबने से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।