Video
Advertisement
कोलार से भी दौड़ेगी लाइट मैट्रो
कोलार से भी दौड़ेगी लाइट मैट्रो

भोपाल में मेट्रो कोलार से भी दौड़ेगी। लाइट मैट्रो के लिए 73 किलोमीटर ट्रैक पर 86 स्टेशन बनाये जायेंगे। मेट्रो ट्रेन को लेकर कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक उच्चस्तरीय बैठक ले रहे हैं। इसमें आयुक्त नगरीय प्रशासन विवेक अग्रवाल, महापौर आलोक शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। चूंकि 11 फरवरी को जापानी दल के साथ लोन एवं मेट्रो वर्क से जुड़े अन्य मुद्दों पर मुख्यमंत्री चर्चा होनी है। इससे पहले अधिकारी सीएम को पूरा अपडेट देंगे। गौरतलब है कि 2019-20 तक भोपाल व इंदौर में मेट्रो चलाने का प्लान है।

कहां, कितनी भूमि

हुजूर 3600

टीटी नगर 175

शहर 72

गोविंदपुरा 547

एमपी नगर 1500

बैरागढ़ 175

महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि शहर में जल्द मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। स्मार्ट सिटी के साथ-साथ नगर निगम मुख्यमंत्री के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में पूरी तरह सहभागी है। उम्मीद है कि शहरवासियों का मेट्रो में चलने का सपना जल्द पूरा होगा। कारण यह है कि मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रोजेक्ट पर पूरी नजर रख रहे हैं।

जमीन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा 

मीटिंग में राजधानी में लाइट मेट्रो के प्रस्तावित छह रूट के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 6200 एकड़ जमीन की रिपोर्ट, मेट्रो के रूट और उसके लोन पर भी चर्चा की जाएगी।

--------------------------

ऐसे होगा खर्चा

2015-16: 493

2016-17: 1907

2017-18: 1998

2018-19: 2663

नोट: राशि करोड़ में है।

-------------------------

यहां से गुजरेगा लाइट मेट्रो का रूट

कुल ट्रेक लेंथ 105.87 किमी

ट्रेवलिंग लेंथ रूट 73.06 किमी

आयुक्त नगरीय विकास विवेक अग्रवाल ने बताया लाइट मेट्रो का काम तेजी से आगे चल रहा है। इसके बनने के बाद शहर की लाइफस्टाल में तेजी से परिवर्तन आएगा। 

मेट्रो के रूट के लिए सबसे ज्यादा जमीन हुजूर तहसील में है। यहां 3650 एकड़ जमीन उपलब्ध है। पिछले दिनों इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने तैयार कर नगरीय प्रशासन मंत्रालय को भेजी थी। अब राज्य सरकार और लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की बैठक में यह तय किया जाएगा कि किन स्थानों की जमीन लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मुफीद रहेगी। नगरीय प्रशासन संचालनालय ने मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन से खाली जमीन की रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद कलेक्टर ने अलग-अलग एसडीम से उनके क्षेत्र की खाली सरकारी जमीन की रिपोर्ट बुलाई थी। एसडीएम ने जो प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है, उसमें वह जमीन भी शामिल है जो किसी अन्य सरकारी कार्य के लिए प्रस्तावित है।

Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.