15 जिलों की महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने जानी चुनाव प्रक्रिया
मतदाता जागरूकता अभियान में 15 जिलों की महिला पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत निर्वाचन-2015 में किए जा रहे नवाचारों एवं अन्य प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गयी। आयोग के उप सचिव श्री बुद्धेश वैद्य ने पंचायत चुनाव में पहली बार उपयोग की जाने वाली ईव्ह़ीएम और फोटोयुक्त मतदाता-सूची के बारे में बताया।श्री वैद्य ने बताया कि पंचायत निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतिभूति राशि लगभग दोगुनी कर दी गई है। श्री वैद्य ने बताया कि मतदाता को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण भी किया जाएगा।सुश्री शीला दाहिमा ने आदर्श आचरण संहिता, नाम निर्देशन प्रक्रिया, घोषणा-पत्र एवं शपथ-पत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिला पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग में बने आदर्श मतदान केन्द्र में ले जाकर मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया। हंगर प्रोजेक्ट द्वारा स्वीप एवं सेंस अभियान में पंचायत चुनाव पर केन्द्रित 'पंचायत चुनाव के सवाल-जवाब' पुस्तिका और मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित नारों का विमोचन किया गया। प्रोजेक्ट में पदाधिकारियों ने भी निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।