Video
Advertisement
समर्पण और जिम्मेदारी से करें चुनावकार्य
समर्पण और जिम्मेदारी से करें चुनावकार्य
प्रेक्षकों के प्रशिक्षण में राज्य निर्वाचन आयुक्त परशुराम नगरीय निकाय निर्वाचन में आपने पूरे समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य किया है। इसी तरह की अपेक्षा पंचायत निर्वाचन और आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन में भी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने यह बात निर्वाचन प्रेक्षकों के प्रशिक्षण में कही।श्री परशुराम ने कहा कि समय के साथ चुनौतियाँ बढ़ी हैं। इन चुनौतियों से सहजता से निपटने के लिए ही आयोग द्वारा अनेक प्रशिक्षण करवाये गये। उन्होंने बताया कि जनवरी और फरवरी माह में लगभग 80 हजार मतदान केन्द्र में मतदान करवाना है, जबकि लोकसभा निर्वाचन में लगभग 60 हजार मतदान केन्द्र में मतदान हुआ था।उप सचिव गिरीश शर्मा ने कानून-व्यवस्था, वल्नरेबल मेपिंग, कम्युनिकेशन प्लॉन एवं आदर्श आचरण संहिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था के संबंध में विभिन्न सुसंगत अधिनियम एवं नियमों के बारे में बताया। श्री शर्मा ने कहा कि चेक लिस्ट के अनुसार कार्यवाही करें।डॉ़. संजय दीक्षित एवं पीयूष भटनागर ने ई.व्ही.एम. की कार्य-प्रणाली के बारे में जानकारी दी। लेखा अधिकारी प्रदीप शुक्ला और जी.पी. अग्रवाल ने नाम-निर्देशन प्रक्रिया के बारे में बताया। डॉ. अजय काले एवं समीरा नईम ने निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण- पत्र, मतदान प्रक्रिया और मतगणना के संबंध में जानकारी दी। संजय श्रीवास्तव ने ई.व्ही.एम. रेण्डमाइजेशन एण्ड कमीशनिंग के बारे में बताया।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.