Advertisement
बालाकोट से पहले भी हुई एयर स्ट्राइक
भारतीय वायुसेना ने दावा किया की बालाकोट से पहले भी एयर स्ट्राइक हुई हैं | साल 2002 में की गई इस एयर स्ट्राइक में लेजर गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया गया था | यह एयर स्ट्राइक 2 अगस्त, 2002 को की गई थी वायुसेना प्रमुख ने कहा बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि, "मैं आपको बता दूं कि बालाकोट के बाद पाकिस्तान हमारे एयरस्पेस में नहीं आया था | हमारा उद्देश्य आतंकी कैंपों को निशाना बनाना था और पाकिस्तान की नजर हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की थी | हमें अपने उद्देश्य में कामयाबी मिली लेकिन पाकिस्तान एलओसी क्रॉस नहीं कर पाया करगिल विजय दिवस के बीस साल पूरा होने पर एयरफोर्स ने एक और दावा किया कि करगिल युद्ध के बाद 2002 में भी भारतीय वायुसेना ने एलओसी क्रॉस कर आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया था वायुसेना ने ग्वालियर के महाराजपुरा एय़रबेस पर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, साल 2002 में की गई इस एयर स्ट्राइक में लेजर गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया गया था | यह 2 अगस्त, 2002 को एयर स्ट्राइक की गई थी संसद पर हमले के बाद साल 2002 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान यह एयर स्ट्राइक की गई थी |
करगिल युद्ध में मिली ऐतिहासिक जीत के बीस साल पूरा होने पर भारतीय वायुसेना जश्न मना रही है ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पर 'ऑपरेशन विजय' का बड़े ही अनूठे अंदाज में जश्न मनाया गया करगिल युद्ध के दौरान जिस तरह टाइगर हिल पर भारतीय सेना को जीत मिली थी उसे याद करने के लिए एयरबेस पर वैसी ही एक डमी चोटी बनाई गई और युद्ध के दौरान इस्तेमाल हुए लड़ाकू विमानों के जरिए एक बार फिर इस दुर्गम चोटी पर भारतीय सैनिकों ने चढ़ाई की और फिर तिरंगा फहराया इस दौरान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी मौजूद रहे |
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |